Pitra Paksh

Start date: September 27, 2026
End date: October 10, 2026
All-day event
Festivals

पित्र पक्ष १५ चन्द्र दिनो का समय होता है जो पूर्वजों को समर्पित है। इन दिनों में श्राद्ध,तर्पण तथा पिन्डदान का विशेष महत्व है। इन दिनों में कौवों को खाना खिलाना पुन्या माना जाता है। घर के सबसे बड़े पुरुष सदस्य को पूरी श्रद्धा तथा समर्पण भाव से शास्त्रोगत कार्य करने चाहिये। इन दिनों में कोइ भी शुभ कार्य जैसे कि “नये भवन में प्रवेश”, नया व्यवसाय प्रारम्भ” तथा”सन्तान जन्म का समारोह” इत्यादि वर्जित हैं।

Shopping Cart
Scroll to Top